देवीसिंह
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने गुरुवार को कुंभलगढ़ न्युज से बात करते हुए बताया की बेडच अभी झांकी है और जोक अभी बाकी है। कुंभलगढ़ news की ओर से देवीसिंह बात कर रहे थे। राठौड़ ने क़रीब एक घंटे तक कुंभलगढ़ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और बताया कि क्षेत्र में चहुमुखी विकास की लेकर अति शीघ्र आगामी, 5 वर्षो का राेडमेप तैयार कर लिया जाएगा। इस दौरान कुंभलगढ़ पुर्व प्रधान सुरत सिंह दसाणा, ज़िला उपाध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनदयाल गिरी, शंकर सिंह चोहान, मस्त राम मीणा, जितेंद्र सेनी, योगेश कुमार सहीत गणमान्य लोग मौजूद रहे।