Saturday, March 15, 2025

Epaper

पर्यावरण संरक्षण हो हर व्यक्ति की प्राथमिकता- मंत्री गौतम दक

पिपलांत्री पर्यावरण महोत्सव में शामिल हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक  सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, आदि

                    रामू पालीवाल

            म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद । ग्राम पंचायत पिपलांत्री में  पर्यावरण महोत्सव का आयोजन सहकारिता मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पद्मश्री डॉ. श्याम सुन्दर पालीवाल, सरपंच अनिता पालीवाल आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमान सिंह राठौड़, पद्मश्री लक्षमण सिंह लापोड़िया भी उपस्थित रहे।

सहकारिता मंत्री दक ने कहा कि ग्राम पंचायत पिपलांत्री में किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में कई सालों से उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। श्री दक ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण, सरकारी भूमियों को बचाव और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का रख-रखाव हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए अन्यथा एक दिन हम सभी को प्रकृति के तांडव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम में सांसदश्रीमती मेवाड़ ने कहा कि पिपलांत्री की तरह के कार्य हर ग्राम पंचायत में होने चाहिए। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पेड़ हमारा पालन पोषण करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार हमारा भी दायित्व है कि हम प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाएं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी