केलवाड़ा नगर की कोलोनियो चौराहों सेहोते हुए निकली बाबा परशुराम के दरबार के लिए


देवीसिंह राजपुत
म्हारो राजस्थान राजस्थानटीवी कुंभलगढ़ :केलवाड़ा चारभुजा मंदिर से शुभारंभ कर गोकुल धाम सोसायटी से रवाना होकर उदयपुर बस स्टैंड, चारभुजा बस स्टैंड और राम कुई होते हुई पंचम हिंदू शौर्य कावड़ यात्रा परशुराम महादेव के लिए हुई रवाना। रास्ते में भव्य आतिशबाजी और डीजे की धमचक के साथ हर हर महादेव के नारे गूंजते रहे। इस दौरान सैकड़ो महिला बच्चे एवं पुरुष कावड़ कंधे पर लेकर हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। सभी कावड़ यात्री बाबा परशुराम महादेव का जलाभिषेक करेंगे।