मनपा आयुक्त शहर का करे दौरा खराब सड़को के साथ अवैध फेरीवालो पर करे करवाई
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
ठाणे:मीरा भाइंदर शहर का हाल राम भरोसे है। शहर में बढ़ती अवैध फेरीवालो की संख्या के कारण रहिवासीयों को सड़क पर एसिडेंट होने वह फुटपाथ पर चलने की समस्या मनपा प्रशासन के कारण बनी हुई है।वही अवैध सड़क गटर पर धंधा लगाने वाले मास मच्छली मुर्गा बेचने वाले अवैध फेरीवाले की भी भरमार लग गई है।महानगर पालिका प्रशासन की गलत नीति के कारण शहर में चलना दुर्लभ हो गया हैं।बारिश में सड़को पर हुए खड्डे मेट्रो लाइन के कारण खस्ता हाल हुई सड़को को कब रिपरिंग किया जायेगा किसी को नही पता
पार्किंग मीरारोड़ स्टेशन के बाहर बेतरबीज खड़ी मोटर साईकिल स्कूटर सड़क और पार्किंग का एरिया निश्चित होना चाहिए मगर यहां राम भरोसे सब है।
मनपा आयुक्त को शहर का दौरा कर समस्याओं से रूबरू होना चाहिए ।जनता की सेवा का काम इनको करना चाहिए मगर एसी जीवी आयुक्त कब करेंगे शहर काम