महावीर इंटरनेशनल कुंवारिया द्वारा भव्य रैली निकाली


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंवारिया कस्बे के महावीर इंटरनेशनल कुंवारिया के तत्वाधान में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक हटाओ रैली का आयोजन किया गया।
रेली में कार्यकर्ताओं ने आम जन को प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ, कपड़े की थैली मेरी सहेली तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। रेली के माध्यम से आमजन को सिंगल युज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
रैली की अगुवाई एमआई रीजन फॉर कोषाध्यक्ष विजय प्रकाश पीपाड़ा, रीजन फॉर डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल राजेंद्र पोखरना, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, एमआई कुंवारिया अध्यक्ष बलवंत ओस्तवाल, सचिव गोतम ओस्तवाल, देवेंद्र तातेड , ललित कच्छारा, पँकज तातेड़, भैरूलाल तातेड़, यशवंत पीपाडा एवं कस्बे के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।