घायलो को 108 एंबुलेंस से पहुंचा जिला चिकित्सालय


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पाली मार्ग टोल प्लाजा अंजली पैलेस के पास दो मोटर साइकिलो की आमने सामने टक्कर (भिड़ंत) में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।चारभुजा थाने के हैड कांस्टेबल राकेश सिंह एवम कांस्टेबल चालक सुरेश सारस्वत द्वारा मौके पर पहुंचकर 108 के पायलट कैलाश चौधरी एवम ईएमटी हनीश खान द्वारा दोनों घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय राजसमंद ले जाया। जहां पर एक के पांव में फैक्चर होने से उसका उपचार किया जा रहा। वही दूसरा गंभीर घायल होने से उदयपुर के लिए रेफर किया है। पुलिस के अनुसार घायल उदयपुर से सुमेरपुर अपने घर राखी मनाने जा रहे थे जहां पर सुमेरपुर निवासी राजू पिता घीसाराम लोहार के पैर में फैक्चर आया उसी के मौसी का लड़का भाई सावरा पिता हरजीराम लोहार निवासी पाली को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर किया गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार देसूरी से अपने घर दिवेर जा रहा निवासी उदय सिंह की बाइक की भिड़ंत में मौके पर ही मौत हो गई। जिसका पुलिस ने शव को चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजन आने के बाद पीएम किया जाएगा।