चारभुजा का प्रमुख जलस्रोत जवाहर सागर छलकने के कगार पर


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील क्षेत्र में शुक्रवार प्रातः 9:45 से बारिश प्रारंभ हुई जो निरंतर दोपहर 12: 00 बजे तक चलती रही जो 2 घंटे के बाद रुक-रुक कर हल्की बूंदाबादी साम तक चलती रही । जिससे एक बार फिर से गोमती नदी का वेग बढ़ गया। वहीं दूसरी ओर चारभुजा कस्बे वासियों की प्यास बुझाने वाला जवाहर सागर बांध भी छलकने को है जहां 4 इंच लगभग खाली है। बारिश अगर रात्रि में होती है। तो सुबह तक चादर चल जाएगी। वहीं बारिश से क्षेत्र के नाड़े खाड़े में भी पानी की आवक के साथ ही बस स्टैंड के धोरड़ा में भी पानी की आवक हुई है। वहीं सड़कों पर पानी की निकासी के अभाव में सेवंत्री रोड़ लोहार की भीत, बस स्टैंड के साथ पोस्ट ऑफिस मोड एवं मोराणा बाईपास आदि जगहों पर जलभराव हुआ । जिससे कारण रामदेवरा आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी दुघर्टनाग्रस्त हो सकते हैं ।