कलेक्टर एसपी को चारभुजा मंदिर परिसर में तुरंत पुलिस सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए
श्रद्धालुओ की बढ़ोतरी से ,दर्शनों को लेकर लग रही एक-एक किमी की लाइन




मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजानाथ की नगरी गड़बोर धाम में इन दिनों दर्शनों के लिए आने वाले भक्तो श्रद्धालुओं की भरी संख्या में बढ़ोतरी हुई है । प्रतिदिन मंगला दर्शनों से ही एक-एक किमी की मंदिर के बाहर लंबी लंबी कतार में लोग दर्शन के लिए लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं। लाइन पोस्ट ऑफिस ,बस स्टैंड तक लग रही है ।जो शयन आरती तक देखने को मिल रही हैं। ऐसे में रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं को घंटों कतार में खड़े रहकर दर्शन करने पड़ रहे हैं। चारभुजा नगरी में अभी ये आलम है। की पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। मेला सा नज़ारा प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। वही मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर देवस्थान के निजी सिपाही तथा पुजारीगण व्यवस्था संभाल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था अभी तक नहीं दिखाई दे रहीं और ये सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।भीड़ में भगदड़ या कोई छोटी सी चूक हुई ।तो हजारों भक्तो की सांसे अटक सकती है ।और जिले के कलेक्टर एसपी को चारभुजा मंदिर परिसर में तुरंत पुलिस सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए । जिस से भक्तों को दर्शन सुरक्षित हो सके।
चारभुजा मंदिर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी एवं मंगलवार को नंद महोत्सव मनाया जाएगा।