Friday, March 14, 2025

Epaper

युवा अधिवेशन के लिए दिया भावभरा निमंत्रण क्षैत्र के विभिन्न गांवो में किया जनसम्पर्क

                खुशाल श्रीमाली

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमंद:कुंवारिया कस्बे के अंबेश कुमुद युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने २५ अगस्त को गुरु अंबेश की दीक्षा स्थली मंगलवाड में श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ का प्रथम युवा अधिवेशन के आयोजन को लेकर क्षैत्र के विभिन्न गांवो में सघन जन सम्म्पर्क करके जैन धर्म के अधिकाधिक युवा वर्ग को युवा अधिवेशन में  होने के लिए भावभरा निमंत्रण दिया गया।
  इस अवसर पर सुयक्त मेंवाड के मंत्री यशवंत पीपाड़ा, ललित कच्छारा, देवेंद्र तातेड़, विपिन तातेड़, भेरू लाल तातेड़, राकेश तातेड़, सुनील तातेड़, राकेश सिरोहिया, अभिषेक ओस्तवाल, दीपक पीपाड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी