

खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंवारिया तहसील मुख्यालय है परन्तु यहा की मुख्य सडक की हालत को देख कर तो यही लगता है कि यह तहसील मुख्यालय का कस्बा नहीं हो कर कोई देहात का छोटा सा गांव है जहा की मुख्य सड़को की हालत ऐसी कि वाहन चालक क्षतिग्रस्त सड़क के कारण गिर कर जख्मी हो रहे है।
कस्बे के युवा कार्यकर्ता सुशील ओस्तवाल, कैलाश चन्द्र, अमर सिंह, रतन लाल, मुकेश कुमार, संदिप कुमारो
, रिषभ ओस्तवाल आदि ने बताया कि कुंवारियां में मुख्य रोड जो पूर्व में कांकरोली भीलवाड़ा का मेगा रोड हुआ करता था यहां पर ओस्तवाल मार्केट के पास रोड पूरी तरह से टूट गया है। खड्डे पड़े हुए 3 वर्ष हो गए इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लोक निर्माण के अधिकारियों सहित अन्य नेताओं को भी इस समस्या के लिए बहुत बार अवगत कराया गया पर स्तिथि जो की जो ही बनी हुई है। क्षतिग्रस्त सडक के कारण मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती है। बारिश के समय यहां पर हालात और खराब हो जाते है क्षतिग्रस्त सडक पर वर्षा का पानी बहते ही खडडो की गहराई का मालुम नहीं चलने से चार पहिया वाहनो की चेचीस निचे रगड़ने लग जाती है वही दुपहिया वाहनधारी किचड में फिसल कर बुरी तरह से जख्मी हो जाते है।
कस्बे के युवा कार्यकर्ताओं ने लोकनिर्माण विभाग से क्षतिग्रस्त सडक की शिघ्र सुध लेने की माग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सडक को शिघ्र दुरूस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेगे।