
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:कुंवारिया समीपवर्ती देवरिया गांव में कोमल सेन, नाना लाल सेन ने शिव पुराण कथा के समापन पर शिवलिंग की बिन्दोली निकाली। बिन्दोली विभिन्न मार्गो से होते हुए काबरी महादेव मंदिर परिसर में पहुची। इस अवसर पर काबरी महादेव मंदिर के पुजारी मुकेश पूरी, पं.अर्जुन पारीक, मागीलाल, संदीप कुमार, रामू सेन, सन्नी सेन आदि उपस्थित थे।