Saturday, March 15, 2025

Epaper

जुणदा पटवार सर्कल को रेलमगरा में रखने की मांग ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार

            खुशाल श्रीमाली

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया समीपवर्ती जुणदा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पटवार मंडल सर्कल को रेलमंगरा तहसील में यथावत रखने की राजसमंद विधायक से गुहार लगाई है।
जुणदा सरपंच मिठु सिंह चौहान ने बताया कि जुणदा पटवार मंडल को पूर्व में उप तहसील गिलुंड में जोड़ दिया गया था। जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। जुणदा से गिलुण्ड की दूरी काफी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को हर छोटे बडे राजस्व के कार्यो के लिए रेलमगरा होते हुए गिलुण्ड का चक्कर लगाना पडता था। ग्रामीणों ने विशेष प्रयास करके जुणदा पटवार मंडल को नायब तहसील गिलुंड से हटवा कर रेलमंगरा में तहसील में जुडवाया गया।
ग्रामीणों ने बतायाकि अब गिलुंड तहसील बन जाने से जुणदा पटवार मंडल को गिलुंड में नहीं जोड़ा जाए। क्योंकि जुणदा से गिलुंड की दूरी रेलमगरा से बहुत ज्यादा होकर आने जाने का सीधा साधन भी उपलब्ध नहीं होने से जुणदा गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रेषित करके जुणदा पटवार मंडल को पूर्ववत रेलमगरा तहसील में ही यथावत रखने की राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी से गुहार लगाई

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी