
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद कुंवारिया समीपवर्ती गोगाथला उमावि परिसर में शुक्रवर को सस्थां के सीवी रमन विज्ञान क्लब के द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान की जानकारी दी एवं बच्चों से अच्छे अच्छी पढ़ाई गहन अध्ययन करते हुए राष्ट्र के लिए वैज्ञानिक बनने का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी के द्वारा 1984 में राकेश शर्मा द्वारा की गई अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा वाली राकेश शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बीच हुई बात का जिक्र किया।
इस अवसर पर संस्था के उपप्राचार्य किशनलाल खटीक, सरपंच छोगालाल सालवी, सुरेश चंद्र कुमावत, अक्षिता त्रिपाठी, नितेश पालीवाल, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत पूर्व वार्डपंच अशोक दशोरा आदि उपस्थित थे।