प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच रह दर्शनार्थ


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कृष्ण धाम धर्मनगरी में प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु प्रति दिन दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर चारभुजा पुलिस ,आमेट, केलवा, केलवाड़ा एवं कुंभलगढ़ सीओ ऑफिस के अलावा चारभुजा थाने का जाप्ता तैनात हैं। चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि चारभुजा में इन दिनों रक्षाबंधन के बाद से श्रद्धालुओं में दर्शनों को लेकर काफी इजाफा हुआ है ।जहां पर प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात कर रखे हैं। इतना ही नहीं व्यवस्थाओं को लेकर बाहर से आने वाले दो पहिया वाहनों को छोड़कर बड़े सभी वाहनों को मोराणा चौराया, शुगर फैक्ट्री पर ही रोका जा रहा हैं। जिससे कस्बे में किसी भी तरह का व्यवधान न हो ऐसे में श्रद्धालुओं को एक-एक किमी दूर से पैदल चलकर चारभुजा नाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। और आगे रामदेवरा के लिए निकल रहे हैं। थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि चारभुजा मंदिर परिसर में 10 जवान , बस स्टैंड पर, मोराणा बाईपास , शुगर फैक्ट्री बाईपास एवं देसूरी घाट के ऊपर जाप्ता लगा रखा है। वहीं पुलिस द्वारा पडासली मार्ग से लगाकर देसूरी घाट तक जगह जगह पर मार्ग निर्देशित होर्डिंग लगा रखे हैं है। वही दो पुलिस की गाड़ियां जाप्ते के साथ पड़ासली से देसूरी घाट तक निरंतर गस्त लगाई जा रही हैं।