Saturday, March 15, 2025

Epaper

रोडवेज की बसो को बस स्टेण्ड से गुजारने के लिए आमनज ने रोडवेज के कार्मिको से किया आग्रह


वीर तेजा चौराहा पर रोडवेज बसों के कार्मिकों को फूल देकर व हाथ जोडक़र किया निवेदन


रोडवेज की बसो के बस स्टेण्ड पर नहीं पहुचने से आमजन को होती है भारी परेशानी

                 खुशाल श्रीमाली

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमंद कुंवारिया  तहसील मुख्यालय पर स्थित कुंवारिया कस्बे के फोरलेन वीर तेजा चौराहा पर शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों के द्वारा रोडवेज चालक परिचालक से समझाईश करने के दौरान   अजीबो गरीब स्थिति बन गई। जब भीलवाड़ा की दिशा से आरही रोडवेज बस वाया कुंवारिया बस स्टैंड होकर तो गुजरी परंतु बस स्टैंड से यात्रियों को नहीं बिठाया गया। रोडवेज कार्मिक की हठधर्मिता की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने रोष व्याप्त हो गया। ऐसे में कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली और प्रबुद्यजनो ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक से कुंवारिया बस स्टैंड से यात्रियों को लाने के लिए समझाईश की तब जाकर माहौल शांत हुआ।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की रोडवेज बसों के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित बस स्टैंड पर नहीं आकर फोरलेन बाईपास से सीधे चले जाने से आमजन को होने वाली परेशानी पर शनिवार को कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली के नेतृत्व में फोरलेन वीर तेजा चौराहा पर रोडवेज बसो के कार्मिकों को फूल देकर व हाथ जोडक़र रोडवेज बसों को  कुंवारिया बस स्टैंड होकर गुजारने का निवेदन किया गया।
कस्बे के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की सुबह 8 बजे से ग्राम पंचायत व आमजन के सहयोग से रोडवेज कार्मिकों से निवेदन करने का अभियान चलाया गया। जो की शाम तक जारी रहा। इस दौरान कुछ रोडवेज कार्मिकों के द्वारा हठधर्मिता भी की गई परंतु जनप्रतिनिधियों व प्रबुधजनों ने समझाईश करके रोडवेज कार्मिकों को बसों को कुंवारिया बस स्टैंड होकर गुजराने के लिए तैयार किया।
इस दौरान कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, अधिवक्ता महेश सैन, दिनेश पंचोली, संजय पारीक, पप्पू दास वैष्णव, पारस सालवी, रवि सैन, मनोहर दास, कैलाश चंद्र जाट, विनोद छिपा, मनोज सैन, अजय प्रजापत, रमेश चन्द्र दाधीच, सुल्तान सिंह आदि के  साथ बड़ी संख्या में  कस्बे के प्रबुद्यजन व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं कार्मिक रोडवेज बसों के कुंवारियां बस स्टैंड से होकर गुजारने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा गत दिनों जिला प्रशासन, विधायक, सांसद व रोडवेज आगार के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। ग्रामीणों की समस्या पर भीलवाड़ा आगार के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन 16 रोडवेज बसों को वाया कुंवारिया बस स्टैंड होकर गुजारने के लिए लिखित रूप से आदेश जारी कर दिए गए। उसके बाद भी हालत यह है कि रोडवेज बसों के चालक व परिचालक कि हठधर्मिता के कारण बसों को कुंवारिया कस्बे के बस स्टैंड से होकर नहीं गुजारते हुए सीधे ही फोरलेन से निकाल देते हैं। ऐसे में फोरलेन के वीर तेजा चौराहा व अंबेडकर सर्किल पर कस्बे के यात्रियों को उतार दिया जाता है। जिसके कारण यात्रियों को एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलते हुए कस्बे में पहुंचना पड़ता है। जिससे महिलाओ, वृद्धजनो, बच्चों तथा बीमारजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी