
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंवारिया समीपवर्ती महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के डुमखेडा गांव में जगह जगह- सडक़ पर पानी भरा हुआ है। जिससे आमजन को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
ग्रामीण नारायण लाल गुर्जर, सोहन लाल व गांव के चारभुजा नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांव की मुख्य सडक पर हर समय नालियों का पानी भरा रहता है। जिससे ग्रामीणों की आवा जाही प्रभावित हो रही है। वही गंदा पानी लगातार भरा रहने से बदबु व मच्छारो की समस्या बनी रहती है। गांव में सडक के समीप कुछ स्थानो पर नालिया भी नहीं बनी है । जिसके कारण नालियों का पानी सडक पर आने से गन्दगी फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच को भी अवगत कराया गया। परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित करके सडक पर भरे हुए पानी की समस्या का शिघ्र समाधान कराने की मांग की है।
इस बारे में महासतियों की मादडी सरपंच सीमा कुंवर चारण ने बताया कि डुमखेडा गांव की मुख्य सडक लोक निर्माण विभाग के अधीन है ।तथा जहा पर पानी भरा रहता है। वहा पर सडक का लेवल नीचे रह जाने से समस्या खडी हो रही है। इस बारे में ग्राम पंचायत ने लोक निर्माण विभाग को गांव की मुख्य सडक को समान लेवल लेकर सीसी सडक का निर्माण कराने के लिए अवगत करा दिया गया है।