Saturday, March 15, 2025

Epaper

पर्यावरण संरक्षण हेतु लगाएं पौधे चतरपुरा विद्यालय में  किया पौधारोपण

                 पवन वैष्णव
    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट नगरपालिका क्षेत्र अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा में शिक्षक मुकेश वैष्णव  के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्य किया गया। प्रधानाध्यापक कृष्णा पालीवाल ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  वैष्णव ने विद्यालय मैदान पर जामुन आम नीम आदि के वृक्ष लगाकर एक पौधा मां के नाम अभियान  को प्रारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव ने पेड़ पौधों को धरती का श्रृंगार बताते हुए। पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधों के महत्व को प्रतिपादित किया ।  सभी पेड़ पौधों को सुरक्षा का संकल्प दिलवाया। विद्यालय के खेल मैदान में शिक्षक  के साथ विद्यार्थियों ने भी विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे लगाकर पौधारोपण कर मोबाइल फोन द्वारा शिक्षा विभागीय ऐप पर ऑनलाइन जियो टैंगिंग किये गए ।  इस अवसर पर आयुषी पुरी गोस्वामी, अर्जुन सिंह सोलंकी,मोहित लौहार, महादेव पुरी,नरसिंह सोलंकी, लक्ष्मण सिंह, पिंचूपुरी गोस्वामी, जयश्री , मोनिका पुरी, ओमप्रकाश, विक्रम लौहार ,इंद्रमल, डिम्पल कंवर आदि उपस्थित थे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी