
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा गड़बोर नगर के बाशिंदों की प्यास बुझाने वाला जवाहर सागर बांध आज सुबह छलक गया
नगर वासियों को अब सालभर पीने का पानी का प्रबंध होगया है ।और उसके छलक ने से नागरके रहिवासियो और किसानों के चेहरे खिल उठे।
वही गोमती नदी में भी पानी की आवक बढ़ गई है।