कलर में डालनेवाला टरपन टाइन पक्के बिल में आता है मनपा से परवाना लेने के बाद भी व्यापारियों को परेशान क्यों किया जा रहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री गृह मंत्री के नाम व्यापारी देंगे ज्ञापन
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरा भाइंदर:इलेक्ट्रिक हार्डवर के दुकानदारों को टरटाइन क्लिनिक एसिड के नाम पर परेशान किया जा रहा हैं ।कुछ लोग दलाल बनकर कार और ओटो रिक्शा में बैठकर पहले ग्राहक बनकर एक आदमी आता हे दुकान पर फिर माल लेकर उसे परेशान करते है की पुलिस चौकी चलो व्यापारी कलर की दुकान में कलर संबंधित समान नहीं रखेगा तो क्या भाजी रखेगा मोदीजी की सरकार में व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा । व्यापारी पुलीस आयुक्त को जल्द मिलकर महानगर के व्यापारियों को परेशान करने वालों पर जल्द लगाम लगाने की मांग करेंगे।मुंबई में ग्रामीण भाग जैसे परेशान करने वालो पर जल्द इलाज किया जाए और जो वसूली कर रहें हैं।उसे गिरफ्तार किया जाए