
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में आ रहे प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु वहीं विद्युत की अनियमितता पद यात्रियों सहित व्यवसाय के लिए बन रही आफतचारभुजा मेवाड़ का कहलाने वाला कृष्ण धाम जहां पर प्रतिदिन लाखों की तादाद में दर्शनार्थी पैदल कोई वाहन द्वारा पहुंच रहे हैं ।वही दिन हो या रात आए दिन विद्युत की आंख मिचोनी से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय व्यवसाय को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जहां पर बार-बार विभाग के अभियंता को फोन कर समस्या से अवगत कराते हैं मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में चारभुजा में सबसे बड़ा मेला आयोजित होगा । जहां ग्रामीणों ने जिलाधीश से विद्युत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है । वही मंगलवार को बार बार विद्युत की आंख मिचोंनी पर विभाग के अभियंता जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि साथिया पंचायत का गांव बोरड की लाइन में बारिश से फाल्ट आने से पावर हाउस में लगी बड़ी मशीन को बंद कर रहा है। जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका कार्य तत्परता से चल रहा है । जो जल्द ही समाधान करवाया जाएगा ।
चारभुजा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से निरंतर बारिश का दौर जारी है। वहीं मंगलवार को चारभुजा तहसील मुख्यालय पर दोपर 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच तेज मुशलाधार बारिश होने से जलाशयो में पानी की आवक तेज हो गई ।जहा पानी के पेय स्त्रोतो का लेवल भी बढा है।जहां पर कस्बे के जवाहर सागर, निकटवर्ती गोमती नदी, दूध तलाई सहित जलाशयो में पानी की आवक और बढ़ गई ।