वर्षा के दौरान उलपुरा में कुआं ढ़हा किसान को हुआ भारी नुकसान

खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द कुंवारिया समीपवर्ती झौर ग्राम पंचायत क्षेत्र के उलपुरा गांव में सोमवार को वर्षा के दौरान खेतों पर स्थित एक कुआं भरभरा कर ढ़ह गया जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार झौर ग्राम पंचायत क्षेत्र के उलपुरा निवासी शंकर लाल जाट पिता एकलिंग जाट के खेतों पर स्थित कुंआ सोमवार को भरभरा कर ढ़ह गया। कुंए के ढहने के दौरान कुएं के किनारे पर स्थित कमरा तथा कुएं में सिंचाई के लिए लगा रखी मोटर, पाइप, रास्सा, केबल आदि सामग्री भी कुएं के मलबे में समा गई। घटना में किसान शंकर लाल जाट को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
कुआं ढंहने की सूचना मिलती ही झौर ग्राम पंचायत के उपसरपंच शिवचरण सिंह चौहान, पटवारी हरेंद्र गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पोसवाल आदि कार्मिक मौके पर पहुंचकर मौका पर्चा बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।