
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:बिनोल पंचायत के बाशिंदों को पीने का पानी उपलब्ध कराने वाले खोबाका तालाब में पिछले दिनों हो रही अच्छी बारिश के कारण पानी की आवक बढ़ी है।जिसके कारण किसानों और ग्रामीणों ने खुशी जताई है। बिनोल के तालाब में जल विभाग का एक कुआं खोदा गया जहा 2 वषो से उस से गांव के साथ ही पंचायत समिति के सभी गांवों में पानी की सप्लाई हो रही हैं।और बाघेरी के नाका से भी पानी आरहा हैं। मगर खोबा के तालाब को पानी की आवक जेतपुरा में बने एनीकट की वजह से पिछले 10 से 12 वर्ष हो गए । जिस की वजह से तालाब हमेशा सूखा पड़ा रहता था।मगर पिछले दो साल से अच्छी बारिश से पानी की आवक बढ़ी है।और इसी कारण तालाब भर रहा है ।खेतो में पड़वा चालू हो गए हैं।फोटो हितेश दवे