मकई की फसल पड़ी आड़ी खेतों में भरा पानी मूंग उड़द मुफली की फसल भी हुई पानी पानी किसान ना रो पा रहा ना हस
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: बिनोल ग्राम पंचायत में पिछले 2 साल में अच्छी बारिश हुई है।और उसके कारण कुए खाड़े नाड़े तालाब आदि में अच्छा पानी आया है ।मगर पिछले 2 वर्षो से एक हैंड पम्प जो 500 फुट गहरा उस में ओटोमेटिक पानी निकल रहा है। बिगर चलाए अपने आप पानी निकल रहा है।और दूसरी तरफ किसानों की मकई की फसल तेज हवाओं के कारण (आड़ी) जमीन पर गिर गई है। खेतों में पानी में पड़वा चालू हो गया जिसके कारण खेत भर गए हैं। दाल मूंग उड़द और मुफली की फसलो का हाल मकई जैसा हो गया है। फसल खराब हो ने के कगार पर पहुंच गई हैं।सरकार को खेतों का सर्वे करा मुआवजा देना चाहिए। करोड़ों का नुकसान किसानों को हो रहा है। *फोटो* *हितेश दवे*