
देवी सिंह राजपुत
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंभलगढ मेवाड़ की अरावली पर्वतमाला में प्रमुख महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुम्भलगढ़ का प्रमुख पानी का प्रमुख श्रोत बांध लाखेला तालाब पिछले दिनों कुंभलगढ की पहाड़ियों पर मेवाड़ पर इंद्र देवता अगस्त माह के जाते जाते मेहरबान दिखे। जिसके कारण बनास नदी नंदसमंद बांध भराने के बाद आगे बढ़ेगा। वही गोमती नदी राजसमंद पहुंच गई। इधर लाखेला तालाब में आवक के बढ़ने से 43 फूट भर गया है ।जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने खुशी जताई है।