
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद जिले के पुठोल गाँव मे प्रहलाद गमेती के घर में घुसे साढ़े 5 फ़ीट लम्बे कोबरा सांप ने एक मुर्गी और उसके बच्चे का शिकार किया साथ में मुर्गी द्वारा दिए अंडे भी खा गया ।
इस कारण घर में दहशत का माहौल बन गया ।
इस पर प्रहलाद गमेती ने इसकी सुचना पीपरडा वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी । गहलोत अपनी टीम मेंबर यशवंत गहलोत अनिल और राजेश के साथ मोके पर पहुंचे। देखा की कोबरा सांप कमरे मे बने मुर्गी के अंडो को खाने के लिए छिप कर बैठा था ।
गहलोत ने सावधानी पूर्वक रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर प्लास्टिक के डिब्बे मे बंद कर वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड किशन गायरी को सूचित कर पुनः जंगल मे छोड आया।