

के एल जोशी
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
डेस्क मुंबई: नागपुर RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा आईबी को मिले महत्व पूर्ण इनपुट के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मोहन भागवत को पहले से ही Z plus श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, मोहन भागवत की सुरक्षा को अब जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइज़न ASL कर दिया गया है। अब जहा भी जायेंगे पहले से सीआईएसएफ के 58 जवान करते हैं।अब वो जहां भी जायेंगे वहा पहले से उनकी सुरक्षा में लगे जवान के अलावा जवान पहले ही मौजूद रहेंगे। उस स्थान पर