Friday, March 14, 2025

Epaper

मजेरा ओलादर की पंचायत में बिजली गुल है।

पेयजल के अलावा विद्युत से चलने वाले सभी कामकाज हुए ठप

                    देवीसिंह राजपुत

              म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

कुम्भलगढ़ :कुम्भलगढ़ केलवाड़ा की मजेरा और ओलादर सहित कई गावों में बिजली आपूर्ति पिछले 72 दिनों से ठप्प पड़ी हैं।जिसके कारण जलापूर्ति वाले कुए पर लाइट व्यवस्था बंद होने से पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति ठप है। जलदाय विभाग के कार्मिकों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है। बिजली के कारण जलापूर्ति ठप होने से आम लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त होगया है।और बारिश में बिजली के ना होने से रात को जीव जंतुओं की समस्या ज्यादा तकलीफ देह बन जाती है ।और उमस की समस्या भी इनके साथ आती है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी