
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:आमेट थाणे में देवगड़ से सरदारगड के लिए रेल्वे प्रशासन द्वारा दिया गया ठेका जगदीश प्रसाद जाट कुचामन सिटी ने शिकायत दर्ज की।जिसकी जानकारी पुलिस ने अपने मुखबिरों को दी और पुलिस की ओर से एक टीम बनाकर विभिन्न जगह पर छापे मारी की जिसके कारण तीन आरोपियों को खाखलिया खेड़ी से गिरफ्तार किया। जिसमे भेरूलाल जाट 31 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ जगदीश जाट 23 वर्षीय मूलसिंह 27 वर्षीय को गिरफ्तार किया इनके द्वारा चुराया डीजल जप्त किया इन को पकड़ने वाली टीम सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी आमेट वीरेंद्र सिंह हेडकांस्टेबल चंदन सिंह हेडकांस्टेबल और ललित का नि आदि की कड़ी मेहनत से युवा गैंग पकड़ाई