श्री लाडले लाल प्रभु के निज मंदिर का होगा जीर्णोद्वार
नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: तिलकायत श्री की आज्ञा से लालन के बगीचे में स्थित नव निर्मित मंदिर में श्री लाडले लाल प्रभु को नंद उत्सव के शुभ अवसर पर विशाल बावा द्वारा बिरजाया गया
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में दि.27/08/2024,मंगलवार नंद उत्सव के शुभ अवसर पर तिलकायत की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से प्रभु के सुखार्थ एवं सेवा में सरलता एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी के प्राचीन निज मंदिर के जीर्णोद्वार की आवश्यकता को देखते हुए एवं निज मंदिर बहुत ही प्राचीन होने से जीर्णो द्वार की आवश्यकता व सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर स्थिति में होने के कारण एवं प्रभु के सुरक्षा एवं सेवा में सुविधा एवं सुखार्थ को ध्यान में रखते हुए गो.ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो. चि.105 श्री विशाल बावा की प्रेरणा से श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी के प्राचीन निज मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जीर्णोद्वार का कार्य करवाया जाएगा।, इसलिए अस्थाई रूप से श्री नवनीत प्रिया जी की सेवा एवं दर्शन व्यवस्था श्री नवनीत प्रिया जी के प्राचीन बगीचे में अस्थाई मंदिर का निर्माण कराकर नंद उत्सव के शुभ अवसर पर तिलकायत एवं विशाल बावा व श्री लाल बावा के कर कमलों से लाडले लाल प्रभु को स्वर्ण जडित सुखपाल में बिरजा कर स्वस्ती वाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से पधराकर लालन के प्राचीन बगीचे में स्थित नवनिर्मित मंदिर में विराजित किया गया ! जहां प्रभु प्राचीन निज मंदिर का जब तक पूर्ण रूप से जीर्णोद्वार नहीं हो जाता तब तक प्रभु यहां विराजेेंगे और प्रभु की सेवा एवं दर्शन व्यवस्था यहीं से सुचारू रूप रहेगी! दर्शन व्यवस्था में वैष्णव जन महाप्रभु जी की बैठक से होकर प्राचीन बगीचे में स्थित नवनिर्मित लाडले लाल प्रभु के मंदिर में दर्शन कर पुनः बगीचे के द्वार से बाहर प्रस्थान करेंगे !