सुदर्शन चक्र उठाने वाले श्री कृष्ण ने भी धर्म की रक्षा हेतु शस्त्र उठाया
विहिप स्थापना दिवस पर बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ली त्रिशूल दीक्षा
मातृ शक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा







म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट नगर के तेरापंथ सभा भवन में विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस पर बाहर का अखाड़ा के रामदास महाराज आमेट चौपाटी आश्रम के नन्द दास महाराज,वीएचपी के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर ,प्रांत मंत्री कौशल गौड़,विभाग मंत्री राकेश हिंगड़ ,आमेट जिलाध्यक्ष हिरा लाल खटीक,उपाध्याय गम्भीर सिंह राठोड़ ,जिला मंत्री पिंटू मेवाडा ,नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के सानिध्य एवम इस हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता भील समाज विकास समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाब भील ने की।सम्मेलन से पूर्व दुर्गा वाहिनी की बहनो व मातृ शक्ति द्वारा नगर मे 151 कलश के साथ मे भव्य कलश यात्रा निकाली जो भेरू वावड़ी, अखाड़ा से रवाना होकर होली थान वडीपोल,जयसिंह श्याम मन्दिर,सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार होते हुए तेरापंथ सभा पहुंची। जहां सभा का आयोजन हुआ।जिसमे
मुख्य वक्ता उमाशंकर ने वीएचपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया की वीएचपी की स्थापना 1964 में जन्माष्टमी पर की गई थी। विहिप के 60 वें स्थापना दिवस पर देशभर में 9 हजार से अधिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने के लिए विहिप व बजरंगदल का कार्यकर्ता हमेशा हिंदू समाज के साथ खड़ा रहेगा। हाल ही में अजमेर में 16 सामूहिक दुष्क्रमियो जिहादियों को जो सजा हुई वह ना काफी है। ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।कोलकाता जैसी घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर दोषियों को फांसी पर चढ़ाना चाहिए। आज बांग्लादेश की घटना पर भारत की सरकार वहां के हिंदुओं की सुरक्षा एवम उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए वहां की सरकार को कठोर संदेश देना चाहिए।वीएचपी भविष्य में भी भारत में लगातार इसाई व मुस्लिम धर्मांतरण को रोकने की करवाई कराई जाएगी। बजरंग दल के कार्यकर्ता 1995 से लेकर अब तक अमरनाथ यात्रा का सफल बनाने का कार्य करते हुए प्रतिवर्ष एक लाख यूनिट रक्तदान कर रहे हैं।विश्व हिंदू परिषद समाज को संस्कारित एवं संगठित रखने का कार्य करता है।इस अवसर पर बजरंग दल के 151 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा की शपथ दिलवाई गई।एवम त्रिशूल धारण करवाया।इस अवसर पर रतन सिंह चौहान, शान्तिलाल पालीवाल, मुकेश लोहार , विक्रम सिंह चौहान वीरेंद्र कुमावत, सुरेंद्र सिंह पवार सहित आमेट प्रखंड के समस्त विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी की बहने एवम सैकडो,पदाधिकारी उपस्थित रहें।