
देवीसिंह राजपूत
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद :भारत गैस टंकियां की सप्लाई नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने रोड पर टंकियां रखकर विरोध जताया केलवाड़ा कुंभलगढ़ में भारत गैस के वितरक द्वारा गैस के सिलेंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं होने का बोलकर पला जाडने को उपभोक्ता ने सड़क पर लाइन में सिलेंडर रख विरोध जताया ।वही लोगो ने वितरक पर गंभीर आरोप लगाया जिसमे बताया की ब्लैक में बेचते हैं ।और ग्राहकों को जो गांव भागल शहर में रहता वो बार बार कैसे आयेंगे धक्काखाने और बारिश में कैसे चूला जलाए।।