Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभूजा में सड़क से निकाला पानी डाला निकासी पाइप

चारभुजा के प्रवेश द्वार पर ही 2 फीट का गड्ढा मौत को अंदेशा देता की खबर पर प्रशासन आया हरकत में, खबर का हुआ असर

पहले ये

                 मनीष दवे

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:चारभुजा धर्म नगरी के प्रवेश करते ही कई दुपहिया वाहन चालक एवं राहगीर प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं।ऐसे में सार्वजनिक निर्माण विभाग आंख मूंद बैठा है। खबर गुरुवार को म्हारो राजस्थान डिजिटल दैनिक अखबार ओर अन्य में न्यूज प्रकाशित होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत में आया एवं संज्ञान लेते हुए तुरंत हाथों-हाथ जेसीबी मशीन से चौक हुए नाले को खोदकर नया पाइप डाला गया। जिससे सड़क पर भरे पानी निकाला गया ।एवं सड़क मार्ग को मिट्टी डालकर पुनः सही कर दिया गया। जिससे आमजन को मिली राहत सरकारी अधिकारी समय रहते कार्य क्यो पूरा नहीं करते ये आज भी पहेली बनाहुआ है।जनता को तकलीफ देकर प्रशासन के नुमाइंदों को क्या हासिल होता है।या ये सिर्फ सरकार को बदनामी करने अगर जनता की समस्या का समाधान समय पर हो जाए तो सायद उनकी भी वाहवाई होती।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी