तिलकायत श्री विशाल बावा ने रजनीकांत साचींहर को ओढ़ाया दुशाला


नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में नंद महोत्सव के शुभ अवसर पर राकेश ( इंद्रदमन ) महाराज की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी के प्रथम मुखिया के पद पर रजनीकांत सांचीहर को तिलकायत एवं विशाल बावा के आशीर्वाद से दि.27/08/2024,मंगलवार नंद उत्सव के शुभ अवसर पर प्रथम मुखिया के पद पर नियुक्त किया गया! इनसे पूर्व भगवान दास सांचीहर श्री नवनीत प्रिया जी के प्रथम मुखिया थे और उनके हरि शरण(देहांत)हो जाने के पश्चात से प्रथम मुखिया का पद रिक्त था लेकिन श्री लाडले लाल प्रभु के प्रथम मुखिया का दायित्व व सेवा श्रृंगार सभी रजनीकांत सांचीहर ही कर रहे थे। उनके प्रभु की सेवा में समर्पण व भाव को देखते हुए तिलकायत की आज्ञा से उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया ! इस अवसर पर तिलकायत एवम विशाल बावा ने महाप्रभु जी की बैठक में गादी के सम्मुख रजनीकांत सांचीहर को दुशाला एवं ऊपर ना ओढ़ाकर व माला,बीड़ा व प्रसाद प्रदान कर प्रथम मुखिया की नियुक्ति की परंपरा का निर्वाह कर उन्हें प्रथम मुखिया नियुक्त किया व अपना आशीर्वाद प्रदान किया,इस अवसर पर रजनीकांत सांचीहर ने चरणों में दंडवत कर आशीर्वाद लिया ! इस दौरान श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, नवनीत प्रिया जी के द्वितीय मुखिया घनश्याम सांचीहर, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, मंदिर मंडल के सदस्य सुरेश संघवी,समीर चौधरी, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित,पीआरओ व मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, समाधानी उमंग मेहता, राजेश्वर त्रिपाठी,हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल व सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे !