मुंबई से चारभूजा की 9 वी साइकल यात्रा पर निकले


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मुंबई से चारभुजा राजस्थान के कृष्णधाम के लिए ठाकुरजी के भक्त नारायण लाल दर्जी बुधवार 28/08/2020को सुबह 8:00 बजे कांदिवली पश्चिमी से देश में अमन चैन हिंदुओ को एकता के साथ ही हिंदुराष्ट्र की कामानाओ के लिए चारभुजा नाथ जी तक साइकल यात्रा पर निकले जो 9:00 बजे बोरीवली नेशनल पार्क ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे । जहां राजस्थान मेवाड़ प्रवासी संघ अध्यक्ष रमेश पुरोहित महामंत्री मुकेश पामेचा कृपाशंकर दवे देवीलाल पुरोहित
दिलीप कुमार चौहान परमेश्वर बडगुजर कैलाश सोलंकी
यूवा सेना अध्यक्ष दिनेश बडगुजर हर्ष राठौड़ लोकेश राठौड़ चारभूजा पुरषोत्तम दवे
जगदीश दवे सहित नारायण टेलर के दोनो सुपुत्र भी उपस्थित रहे मेवाड़ प्रवासियों ने नारायण भाई को माला व ऊपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया । और यात्रा सफल रहे उसकी शुभकामनाएं दी।यात्रा 1000 किमी की है।और ये 12 दिन तक लगसकते हैं।।जल जुलनी एकादशी पर चारभुजानाथ मंदिर गढबौर
पहुंच दर्शन कर घर जायेंगे। रास्ते में किसी के घर नहीं ठहरेंगे । और मुंबई से चारभुजा तक प्रवासी मेवाड़ वासी जगह जगह सत्कार करेंगे।और रास्ते भर आने वाले मठ मंदिरो के दर्शन करते जायेंगे जिसमे दहाडू महालक्ष्मी पावागढ़ कालकामाताजी दाहोद गोदरा रणछोड़ रायजी (कृष्ण ) मंदिर और शामलाजी मंदिर केसरिया जी ऋषभदेव भगवान उदयपुर जगदीश भगवान मंदिर ईडाना मातेश्वरी गातोड़ जी मंदिर संवारियाजी मंदिर शनि महाराज कैलाश पूरी एकलिंग नाथजी श्रीनाथजी द्वारकाधिशजी दर्शन करते चारभुजा नाथ के धाम गाडबौर जूलनी तक पहुंचेंगे। 9 वे वर्ष की यात्रा पर निकले हैं। नारायण लाल टेलर जिनको 12 दिन का समय लग सकता हैं ।इनको मुंबई से मेवाड़ वासी यात्रा को भगवा झंडी दिखाकर यात्रा शुरू कराई।बोरीवली से प्रवासी साईकल यात्री को भगवा झंडी दिखा यात्रा को रवाना किया।जिस साईकल से यात्रा कर रहे उस में मंदिर बनाकर लगाया गया
और करीबन 60 किलो वजनी उसके साथ हवा भरने वाला पंप कपड़े फस्टएड ये सभी समान यात्रा के दौरान साथ रहेंगे। इतनी श्रद्धा से ठाकुरजी की यात्रा पर जा रहें हैं।और साथ अपनी साईकल पर मन्दिर और उसमे ठाकुर जी की छवि तस्वीर हैं। ठाकुर जी का भगत जो मुंबई से चारभुजानाथ की यात्रा पर निकला है।भगवान होषला बढ़ाए यात्रा सुख मय बनाए ।मुंबई से चारभूजा साइकिल यात्रा समाचार पत्र म्हारो राजस्थान और राजस्थान मेवाड़ प्रवासी संघ के द्वारा 2007 से धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने हेतु शुरू की जिसको कोरोना काल में रोकी गई ।उसके बाद अनवरत जारी है।जिसमे राजस्थान प्रवासी संघ मुंबई और म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी के सहयोग करता रहेगा