



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा मेवाड़ का धाम जहां पर विश्व प्रसिद्ध जलजुलनी मेला जो भादवा सुदी एकादशी पर भरेगा। जहां पर लाखों की तादाद में दर्शन को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा ।वही भगवान के विग्रह स्वरूप को रेवाड़ी में शाही स्नान करवाने ले जाया जाएगा। जहां ठाकुर जी स्नान करेगें वो दूध तलाई शुक्रवार सुबह पड़वे के पानी की आवक तेज होने के कारण भर कर छलक गई ।दूध तलाई ओवरफ्लो होने की खबर चारभुजा निवासी सत्यनारायण वैष्णव एवं कमलेश टेलर द्वारा देने के बाद कस्बे वाशियो का देखने के लिए सुबह से शाम तक ताता लगा रहा ।वही पुजारी ने दूध तलाई के छलक ने और मेवाड़ मारवाड़ में हुई अच्छी बारिश से इस बार एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है । और उसको देखते हुए प्रशासन और शासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करवाई है।और श्रद्धालु को आराम से दर्शन हो जिसका प्रबंध किया जा रहा है।