Saturday, March 15, 2025

Epaper

विकास के कार्यो में धन की नहीं आऐगी कमी- जिला प्रमुख चोधरी


जुणदा में विभिन्न विकास के कार्यो का किया शिलान्यास व लोकार्पण

                खुशाल श्रीमाली

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: कुंवारिया जिला प्रमुख राजसमंद रतनी देवी चोधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कडी से कडी को जोडा है ऐसे में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं होगी तथा विकास के कार्यो में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
जिला प्रमुख चोधरी ने समीपवर्ती जुणदा ग्राम पंचायत क्षैत्र के विभिन्न गांवो में ंविकास के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम में उदबोधन देते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास के कार्यो के लिए सकल्पित है। भाजपा की सरकार ने सदेव गरीबों को गणेश मानकर प्राथमिकता दी है। ऐसे में ग्रामीण जन समस्याओं को बताए उनका प्राथमिकता के साथ में निस्तारण किया जाएगा। उन्होने बताया कि भाजपा के शासन में विकास के कार्यो की भी कमी नहीं आऐगी तथा इन विकास के कार्यो में धन की भी कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने ग्रामीणों को सार्वजनिक व जनहित के विषयो पर मांग करने पर प्राथमिकता से कार्य होने की बात कही।

जिला प्रमुख ने उपस्थित आमजन को आश्वस्त किया कि मैं आपके वार्ड से चुनकर गई हूं और जिले के ग्रामीण विकास के साथ-साथ में अपने वार्ड के विकास कार्यों का विशेष ध्यान रखते हुए आगे भी जो भी ग्रामीणों की सार्वजनिक व सामुहिक मांग होगी तथा ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी उसका प्राथमिकता के साथ में समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व अखिल मेवाड़ जाट समाज के अध्यक्ष माधव चौधरी व जुणदा सरपंच मीठु सिंह चौहान के आतिथ्य में जुणदा ग्राम पंचायत के गणेशपुर एवं अन्य गांव में जिला प्रमुख मद व विधायक मद से ५२ लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। गांवो में पेयजल हेतु कुआं निर्माण, सामुदायिक भवन विस्तार कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं अनावरण पट्टिका का अनावरण किया।
  इस अवसर पर भाजपा कुरज मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, जुणदा ग्राम पंचायत सरपंच मि_ू सिंह चौहान, नारायण लाल जाट, लेहरु लाल गुर्जर, हुक्मीचन्द्र, राजेन्द्र व्यास, पूर्व सरपंच घीसु लाल पितल्या, कालु राम शर्मा, शिव ङ्क्षसह चौहान, महेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गौपाल सालवी, उपसरपंच छीतरमल शर्मा, देवी लाल गाडरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी