
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला राजसमंद ने पांच सूत्री मांग पत्र ADM नरेश बुनकर को दिया जिसमे पांच मांगे रखी गई।शिक्षा विभाग द्वारा पिछले चार शैक्षिक सत्रो से वरिष्ठ अध्यापक से लेकर प्राध्यापक तक की डीपीसी नहीं हुई हैं । जिसके कारण हजारों पद रिक्त पड़े हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के साथ-साथ स्कूलों में शिक्षा व्यवस्थाएं डगमगा गयी है। सरकार समय-समय पर उक्त पदों की डीपीसी शुरू करें। प्रदेश में विगत 6 वर्षों से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं। जिसे शिक्षकों में बहुत असंतोष है। तीसरी मांग प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालय में पिछले दो वर्षों से 37 हजार के लगभग शिक्षक अधिशेष चल रहे हैं। इसीलिए उन्हें मूल पद पर भेजा जाए । या समायोजन किया जाए । शिक्षा विभाग में पदोन्नति से वर्तमान मे गलत नियमों की वजह से कला ,वाणिज्य संकाय के स्नातक सामाजिक विज्ञान, हिंदी ,संस्कृत, कृषि, वाणिज्य जैसे विषयों के तृतीय श्रेणी अध्यापकों को 25 से 30 साल की सेवा पर भी पदोन्नति नहीं मिल रही है । इसीलिए सरकार इन विषयों के शिक्षकों की भी पदोन्नति सुनिश्चित करे। सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करें । जिससे बच्चों की पढ़ाई नियमित चल सके।ज्ञापन देते वक्त जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, जिला मंत्री दिनेश चंद्र खटीक, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा, रामचरण सिंह चुंडावत, भगवत आमेटा ,जिला संयोजक राजाराम यादव,राजसमन्द ब्लॉक अध्यक्ष भरत कुमार आमेटा, राजेश गुर्जर, हेमंत भंडारी, सुरेश जोरवाल, मनोज खंडेलवाल ,जितेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, संजय शर्मा और अनेक शिक्षक साथी मौजूद रहे। यह जानकारी जिला मंत्री दिनेश खटीक ने दी ।