Saturday, March 15, 2025

Epaper

सतत प्रयास से मिलती है सफलता- शिक्षाविद् सनाढ्य


पीपली आचार्यन में सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में हुआ  समारोह का आयोजन

                खुशाल श्रीमाली

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमंद कुंवारिया वरिष्ठ शिक्षाविद पीपली आचार्यन के संस्था प्रधान जितेंद्र सनाढ्य ने कहा कि चाहे विद्यार्थी हो या आम व्यक्ति जीवन में सतत प्रयास करें तो सफलता निश्चित मिलती है।
शिक्षाविद सनाढ्य ने समीपवर्ती पीपली आचार्यन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सेवानिवृत्ति शिक्षित सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के उद्बोधन में  अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन के संघर्ष से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। तथा सतत प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने स्वयं के जीवन के विभिन्न प्रसंगों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जीवन एक संघर्ष हैं ।और उसी का नाम जिंदगी  है। ऐसे में हताश एवं निराशा कभी नहीं होना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में उमावि पीपली आचार्यन के संस्था प्रधान के पद से सेवानिवृत जितेंद्र सनाढ्य का गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने शिक्षाविद् सनाढय को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने शिक्षाविद सनाढय के साथ बिताए  समय के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद गिरिराज शर्मा, पीपली आचार्यन के पूर्व सरपंच मनोहर कीर, बिंदु लाल सनाढ्य, लक्ष्मण बंजारा, गणपत सोलंकी, मुस्ताक मंसूरी, मनोहर आचार्य, प्रभु लाल गुर्जर, धनराज पुरबिया, राधेश्याम पुरबिया, शेषमल प्रजापत, भागवंती सालवी, इम्तियाज मोहम्मद, सिराज मोहम्मद, दिनेश सालवी, विकास प्रजापत, नारायण लाल, महेश चंद्र, रमेश चंद्र, शंकर लाल, रतन लाल, मुकेश कुमार, सोहनलाल आदि के साथ  सैकड़ो संख्या में ग्रामीण और  विधार्थी उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी