Saturday, March 15, 2025

Epaper

उदयपुर के सलूंबर  कुराबड़ के बेमला गांव में 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत

मरने वालों में तीन लड़कियां और लड़का जिसमे दो सगे  भाई बहन

                जगदीश खेड़ी

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर: सलूंबर के कुराबड़ स्थित बेमला गांव में शनिवार का दिन मनहूश बनकर आया जहां एक ही परिवार के दो भाई बहन सहित दो लड़कियां बकरी चराने जंगल की ओर गई। जहा तालाब में नहाने लगी तीन गहरे पानी में तैरते हुए चले गए मगर पानी घैहरा होने की वजह से डूबने लगे इतने में बाहर बच्ची लड़की उनको बचाने कुद गई जिसकी भी डूबने से मौत हो गई। हादसा दोपहर 1:00 बजे के करीब का है।भूरी 20 वर्षीय पार्वती 15 वर्ष तारा 13 वर्ष राजू 15 वर्ष जिसमे भूरी शादी शुदा थी।बाकी बच्चे स्कूल जाते थे।एनडीआरफ को बुलाया मगर उदयपुर से आने में 1 घंटा लगता है।तब तक ग्रामीणों ने सभी के शवों को निकल उनके पेट का पानी भी निकाला मगर तब तक सभी की सांसे थम चुकी थी।सभी बच्चे  गरीब आदिवासी समाज के थे।उनके परिवार को राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार से मांग हे की हादसे के दुखान्तिक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए । जिन्होने अपनो को हादसे में खोया है।और अपूर्णीय क्षती हुई हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी