जोधपुरा गांव में कीचड़ व गंदगी से आमजन परेशान


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द कुंवारिया समीपवर्ती फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के जोधपुरा गांव में स्कूल जाने वाले रास्ते में गंदगी व कीचड़ के कारण ग्रामीण व विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जोधपुरा गांव के ग्रामीण सुख लाल कुमावत, सुरेश सोनी, मुकेश सुथार, पवन सोनी, जगदीश सुथार, रोशनलाल कुमावत, नारायण सिंह, बद्रीलाल जाट आदि कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्कूल के रास्ते व हेड पंप के आसपास कीचड़, गंदगी व पानी भरा रहने की समस्या बनी हुई है। सडक पर फेले हुए किचड़ के कारण सडक़ पर फिसलन बनी हुई है ऐसे में रास्ते से गुजरने के दौरान दो पहिया वाहनों के फिसल कर गिरने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीण बताया कि कीचड़ गंदगी व पानी भरे रहने के कारण काफी मच्छर भी पनप रहे हैं ऐसे में मच्छर जनित बीमारियों की भी आशंका बनी हुई है। कीचड़ व गंन्दगी के कारण विद्यार्थियों व आमजन को रास्ते से होकर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कीचड़ व गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग की है।