Saturday, March 15, 2025

Epaper

एकजुट होकर समाज के चहुंमुखी विकास के लिए करें प्रयास- रोहिताश सेन

               खुशाल श्रीमाली

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया राष्ट्रीय नाई महासभा का शपथ ग्रहण समारोह व बैठक रविवार को नगर परिषद सभागार राजसमन्द में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव रोहिताश सेन, अध्यक्षता जिलाध्यस बाबू लाल सेन भावा, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय सचिव राधा गोविंद सेन, फरारा मंडल अध्यक्ष सम्पत लाल सेन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सेन, प्रदेश महासचिव राकेश वर्मा, प्रह्लाद सेन, प्रदेश सचिव हुक्मीचंद सेन, केकड़ी जिलाध्यक्ष बद्रीविशाल  सेन की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन हुआ।
मुख्य वक्ता रोहिताश सेन ने महासभा के विगत वर्षों से किये कार्यो के बारे में जानकारी दी व सेन समाज मे शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास करें ताकि समाज दिनों दिन प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सके।
जिला प्रधान महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर किशन लाल सेन, जमना लाल सेन, गोपी लाल सेन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सेन, गोपाल सेन, भरत सेन, अरुण सेन, सोनू सेन, नाना लाल सेन, गोर्वधन सेन, प्रमोद सेन, दिनेश सेन, बाबू लाल सेन, नेमीचंद सेन, अंकित सेन, युगलकिशोर सेन, तुलसीराम सेन, रमेश सेन, पप्पु सेन, कमलेश सेन, हरीश सेन, मुकेश सेन,उदयलाल सेन, गिरधर सेन, हर्षिता सेन, रोशन सेन, हरिओम सेन, कैलास सेन, बद्रीलाल सेन, पिन्टू सेन, धर्मेश सेन सहित कई महासभा के काफी सख्या में प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी