विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों मंदिर के ट्रस्टी चोवटिया, भंडारी, पंचायत समिति सदस्य सरपंच सहित सदस्यों की बैठक ।



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
चारभुजा में भरने वाले विश्व प्रसिद्ध जलझूलनी एकादशी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शनों को पहुंचेंगे। उनकी व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को मेला मजिस्ट्रेट एवं कुंभलगढ़ के उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा मंदिर के ट्रस्टी चोवटिया, भंडारी, पंचायत समिति सदस्य सहित सरपंच आदि के साथ बैठक ली। मेले के दौरान दर्शन व्यवस्था को लेकर पंचायत द्वारा सूरजपोल दरवाजे से मंदिर तक रेलिंग लगाना आने वाले यात्रियों के जूते बस स्टैंड एसटीडी के बाहर खुलवाने उनको दूसरे रास्ते से बस स्टैंड तक निकासी करानी, दूध तलाई पर चारों ओर रेलिंग लगाना। पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 300 से 400 पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। वही मंदिर और दोनों बाईपास मोराना चौराहा, शुगर फैक्ट्री पर वाहनों को रोकना। पुलिस के निर्देशन में 10 टेंपो चलाए जाएंगे जो बाईपास से कस्बे में श्रद्धालुओं को लाने लेजाने के लिए उपयोग में लिया जायेगा।वेवान के साथ 15 जवान का जप्पता साथ साथ चलेंगे ।मंदिर में भगवान के कलश भरते समय 6 पुलिस जवानों का जाप्ता साथ रहेगा। वही मंदिर चौक से लगाकर दूध तलाई तक पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे।। साथी चिकित्सा टीमे आवश्यक दवाइयां के साथ देवस्थान की कछेडी, होली चौक, डाकोतीयो का दरवाजा, बस स्टैंड पर मौजूद रहेंगी। वहीं एक एंबुलेंस, 5 स्ट्रक्चर व एक ऑक्सीजन का सिलेंडर साथ रहेगा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा। जहां पर आने जाने वाले पद यात्रियों वाहन धारी को कोई असुविधा न हो साथ ही ठाकुर जी के वेवान के साथ 108 एंबुलेंस भी उपस्थि रहेगी ।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आम रास्तों के खड़ो को भरने के लिए एक जेसीबी उपलब्ध कराएगी । पुलिस द्वारा जेब कतरों पर पेनी नजर रखने के लिए 16 जगह पर सीसी कैमरे एवं एक ड्रोन जो सवारी के साथ-साथ चोरों पर नजर रखेगा। ग्राम पंचायत द्वारा 50 जगह पर कचरा पात्र एवं अस्थाई महिला सोचालय अलग-अलग जगह पर व्यवस्था करेगी। पंचायत द्वारा नजरिया नक्शा जो बस स्टैंड, होली चौक ,मंदिर चौक ,डकोतीयों का दरवाजा सहित मुख्य मार्गों पर पर लगाया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगार प्रबंधक सांडेराव उदयपुर राजसमंद डिपो से भी बसे संचारित करेगा जो दोनों बाई पास तक चलेगी। भजन संध्या में अस्थाई विद्युत कनेक्शन पंचायत द्वारा दिए जाएंगे वहीं बाजारों में अतिक्रमण हटाने के साथ ही बाजारों में लगने वाली दुकानों को जगह आवंटित करेगी। कस्बे में उच्चतम गुलाल का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। पंचायत द्वारा 11 जगह पर टूटी वाले पानी से भरे टैंकर लगाए जायेंगे । साथी सेवंत्री मेल को लेकर अष्टमी से ही गोमती नदी पर गोताखोर के साथ पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा । बाहर से आने वाले पुलिस के ठहरने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 कमरे बालिका माध्यमिक विद्यालय परिसर मे 2 हैं कमरे के साथ अन्य जगह व्यवस्था की गई है। मेला बैठक में कुंभलगढ़ विकास अधिकारी मांगीलाल चारभुजा नायक तहसीलदार सीताराम पीडब्ल्यूडी के आर्यन शर्मा देवस्थान विभाग विद्युत विभाग से जगदीश शर्मा चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सी एच एम मस्तराम मीणा आयुर्वेदिक विभाग से डॉक्टर शिवराम जाट थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह के अलावा आराई सुनील पालीवाल, चारभुजा सरपंच धर्म चंद्र सरगरा, सेवंत्री सरपंच विकास दवे, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर मीणा भगवान सहाय के अलावा पंचायत समिति सदस्य पुष्कर गुर्जर मंदिर के चोटिया भंडारी जिसमें गोपाल गुर्जर, सोहनलाल गुर्जर,लक्ष्मण गुर्जर, किशन भंडारी ,धनराज पंचोली, गोविंद चव्हाण, पुरुषोत्तम गुर्जर, नंदलाल विद्यालय से रामहान मीना संदीप कुमार सहित मंदिर के ट्रस्टी उपस्थित थे।