संजय जैन
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:मुंबई गणेशोत्सव की पूर्व संध्या ५ सितंबर २०२४ को शाम ७ बजे राजा शिवाजी विद्यालय संकुल सभागृह, हिंदू कॉलनी, दादर पूर्व में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों के साथ संवाद बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ने किया है। परिषद के प्रांत मंत्री मोहन सालेकर हिंदुत्व के सामने मौजूद चुनौतियों और गणेशोत्सव की भूमिका पर संवाद करेंगे।