विश्व हिन्दू परिषद के षष्ठीपूर्ति निमित हिंदू सम्मेलन दहिसर में आयोजित




मुंबई:विश्व हिन्दू परिषद कोकण प्रांत के तहत बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के षष्ठी पूर्ति निमित हिंदू सम्मेलन दहिसर के वैशाली नगर के संजीवनी वर्ड स्कूल परिसर में आयोजित हुआ जिसमे प्रमुख अतिथि जगतगुरु सूर्या चार्य कृष्णदेव नंद गिरि जी महाराज, सर्यपीठ मुरली मंदिर द्वारका
विशेष अतिथि श्री 1008 ब्रह्मगिरि काशी दास जी महाराज थे।इस दौरान प्रमुख अतिथि सूर्या चार्य कृष्णदेव नंद गिरि जी महाराज, सूर्य पीठ मुरली मंदिर द्वारका श्री ने बताया की हिंदू समाज को एक होकर सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे पहले हिंदुओ को जातियों में बाटने और उच्च नीच और उसके बाद तोड़ने का बहुत बड़ा विदेशी और देशी ताकतें दिन रात लगी हुई है।हिन्दुस्थान में जब से पीएम नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनी ही है।विदेशी ताकतों को खाद पानी देना बंद होगया और चुनावों में विदेशी विधर्मियो ने खूब पेशा बहाया और मोदीजी को सता में आने से रोकने के लिए मगर वो कामयाब नही हुए तो हिंदू धर्म सनातन धर्म को गाली देने और हिंदुओं को जाती पति ऊंच नीच और दलित महादलित करके हिंदुओं को बाटने में लगे है।और लव जिहाद लेंड जिहाद धर्मांतरण
को रोकना होगा और हिंदुओ को एकता के साथ इन को खत्म करना होगा और इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के साथ जुड़े और डरे नही जातियों में बटोगे तो कट जाओगे और हिंदू समाज में एकता के साथ रहोगे तो हिन्दू राष्ट्र में रहोगे।
1008 ब्रह्मगिरि काशी दास जी महाराज महाराज ने हिंदुओ को मांसाहार को त्याग कर माथे में सीखा और जनेऊ पहनना चाहिए हिंदू एक होकर बहन बेटियों की रक्षा करे माताओं को भी सजक रहकर बेटे बेटियों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और घरों में हिंदुत्व का माहौल
बनाए रखे हिंदू समाज की विभिन्न संस्थाओं संगठनो से जुड़े और एक को तकलीफ आए तो मिलकर उसकी तकलीफ को हल करे।
विश्व हिन्दू परिषद बोरीवली शाखा की ओर से आयोजन हुआ।