
किरण पुरोहित
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:नाथद्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजसमंद जिले से राउमावि गुड़ला के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य मन्त्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमन्त्री प्रेम चन्द्र एवं शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर ने गुडला के प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बतादे कि चौहान ने गुडला निवासी भामाशाह उदयलाल सियाल को प्रेरित कर गुड़ला में साढ़े तीन करोड की लागत से नया विद्यालय भवन बनावाया। साथ ही चौहान पिछले पाँच वर्षो से लगातार शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम दे रहे है। चौहान के राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर विद्यार्थियों एवं गुड़ला के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।