
देवीसिंह राजपुत
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ: केलवाड़ा में होरही भारी बारिश के बढ़ी पानी की आवक के बाद तलादरी तालाब
छलक गया।तालाब के छलक ते ही किसानों ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।लोगो को पीने के पानी के साथ सिंचाई में भी क्षेत्र के लिए पानी का मुख्य स्रोत तलादरी तालाब हैं।इसके भरने से लोगों ने खुशी व्यक्त की।