हिंदू समाज को जोड़ने के लिए आगे आए युवा

खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: पुलवामा में शहिद नारायणलाल गुर्जर का पैतृक गांव बिनोल के बस स्टैंड पर सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन रखा गया।जिसमे हिंदू समाज के युवाओं ने समस्त हिन्दू समाज को एक करने और उनको जोड़ने के लिए सभी उत्सव सार्वजनिक रूप से मनाने का आह्वान बिनोल के युवाओं ने लिया हैं।इसी के तहत गणेशोत्सव गणपति स्थापना कर मनाया जा रहा । हैं।और जलझूलनी एकादशी नवरात्री आदि त्यौहार सभी मिलकर मनाए जायेंगे ।यह जानकारी मंडल के जयदीप राठौड़ एवम लक्ष्मण सिंह ने दी।