Saturday, March 15, 2025

Epaper

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव बसंत पालीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष

                     मनीष दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमन्द:चारभुजा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव संपन्न हुए। जहां पर बसंत पालीवाल को दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश महासमिति के सदस्य खुशहाल दास वैष्णव ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया चुनाव प्रभारी वीणा वैष्णव व शंकर सिंह खरवड़ एवं चुनाव पर्यवेक्षक दलपत सिंह के निर्देशन में संपन्न हुए ।जहां पर सर्व समिति से सभी शिक्षकों द्वारा अध्यक्ष पद पर पूर्व में रह चुके अध्यक्ष बसंत पालीवाल को ही दूसरी बार  अध्यक्ष बनाने को कहा जहां पर बसंत पालीवाल को चुनाव अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष घोषित किया गया। वही नवीन कार्यकारिणी बनाते हुए सभाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, उप सभाध्यक्ष वक्तावर सिंह चुंडावत व गणपत लाल आमेटा को बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष पुरुष में हरि सिंह कुंपावत एवं महिला उपाध्यक्ष टम्मू वैष्णव बनी, मंत्री पद पर पप्पू सिंह सोलंकी, महिला मंत्री राजेश चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर कमलपुरी गोस्वामी को बनाया गया ।वही कार्यकारिणी में वरदा राम बलाई, सुनील पवार को सदस्य बनाया गया। साथ ही महिला शिक्षक रेखा राव ,सेवानिवृत शिक्षक किशन सिंह चुंडावत एवं प्रबोधक किशन लाल को मनोनीत किया गया ।जहां जिला महासमिति एवं प्रदेश महासमिति के सदस्य मौजूद थे। सभी ने चारभुजा नाथ के दर्शन किए ।चुनाव के समय नारायण लाल जोशी ,रमेश प्रजापत ,मोतीलाल पालीवाल ,उदयलाल पालीवाल, लोकेश शर्मा, हीरालाल जोशी, सुरेंद्र नोनिया ,नरेंद्र पालीवाल ,किशन सिंह सहित शिक्षक गण मौजूद थे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी