बामणियां में जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता का हुआ आगाज



खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद। जिला प्रमुख राजसमंद रतनी देवी चौधरी ने कहा कि जीवन में खेल की गतिविधिया होनी नितांत आवश्यक है। अच्छे खिलाड़ी आगे चलकर देश के आदर्श नागरिक बनते है।जिला प्रमुख चोधरी ने जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणिया में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए। कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना है। जीतने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ ।साथ ही खेल में हार जीत होती है। हारने वाले को भी निराश नहीं होना है। आगे वाले अवसर में पुन: अच्छी तैयारी के साथ प्रयास करना है। उन्होने कहा कि जीवन में खेल गतिविधिया होनी चाहिए जिससे व्यक्ति सतत प्रयास करने की सीख मिलती है। वही उन्होने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन से कार्य करने व सामुहिक प्रयास करने की सीख मिलती है। ऐसे में अच्छे खिलाडी आगे चलकर समाज व देश के लिए आदर्श नागरिक साबीत होते है।जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम में अखिल मेवाड़ जाट समाज के अध्यक्ष माधव चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोथमल जाट, पंचायत समिति सदस्य स्थानीय सरपंच सहित खिलाड़ी छात्र छात्रा एवं टेक्नीशियन स्टाफ़ उपस्थित थे।