


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर जिले की सीमा पर िस्थत टपरियाखेड़ी चौराहा पर रविवार की शाम को नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेंवाड़ का ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ में स्वागत किया गयाविधायक नाथद्वारा के द्वारा ग्रामीणों के स्वागत को स्वीकार करते हुए विकास के कार्यों में भरपुर सहयोग करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सांसद के नाम से लिखित रूप से पत्र देकर क्षैत्र में आवश्यक विकास के कार्यों व जनसमस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक मेंवाड ने जनसमस्याओं व विकास के कार्यों के लिए विशेष प्रयास करते हुए आवश्यक कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जुणदा सरपंच मीठु सिंह चौहान, उदय सिंह, राज सिंह, भुपेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, तगत सिंह, प्रेमसिंह पडिहार, देवी लाल गाडरी, ओमप्रकाश शर्मा, कालुराम शर्मा, शंभुनाथ, पुष्पेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, पप्पु गाडरी आदि काफी सख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपिस्थत थे।